Greater Noida News : होटल के मालिक को पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास, मई  माह में हो चुकी है नाबालिक बेटे की हत्या

Nov 11, 2024 - 10:18
Greater Noida News : होटल के मालिक को पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास, मई  माह में हो चुकी है नाबालिक बेटे की हत्या
Google Image
Greater Noida News :  थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके होटल पर पर एक व्यक्ति अवैध हथियार से लैस होकर आया। उसने सिगरेट मांगी। वह जब सिगरेट दे रहे थे तभी उसने पिस्तौल निकाल कर उन्हें डराने का प्रयास किया। इसी बीच उनके साथ उपस्थित सरकारी गनर सोहन पाल धामा की निगाहों उस पर गई। जब उन्होंने उसे ललकारा तो वह मौके से भाग गया। थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित कृष्ण कुमार शर्मा की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 कृष्ण कुमार शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुणाल की बीते मई माह में बदमाशों ने अगवा करके उसकी हत्या कर दी थी। उसका शव जनपद बुलंदशहर की एक नहर में मिला था। इस मामले में पुलिस ने कुणाल भाटी, हिमांशु चौधरी, मनोज आदि को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इस घटना में हिमांशु की महिला मित्र भी पकड़ी गई थी, जो हरियाणा के एक कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। तभी से उनकी सुरक्षा के लिए सरकारी गनर उपलब्ध करवाया गया है।