Greater Noida News : मेडिकल डिवाइस पार्क की पहली यूनिट में शुरू हुआ उत्पादन

Sep 22, 2025 - 23:11
Greater Noida News : मेडिकल डिवाइस पार्क की पहली यूनिट में शुरू हुआ  उत्पादन
मेडिकल डिवाइस पार्क की पहली यूनिट में शुरू हुआ उत्पादन

Greater Noida News यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में आज से पहली इकाई में उत्पादन शुरू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ आरके सिंह ने फीता काटकर इकाई का शुभारंभ किया। यह इकाई रक्त जांच से संबंधित उपकरण तैयार करेगी। इससे शहर में 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

Yamuna Expressway Industrial Development Authority News : यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि क्रिश बायोमेडिकल कंपनी को वर्ष 2023 में एक हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया था। इसमें सोमवार से उत्पादन शुरू हो गया है। यहां पर कॉट्रीफ्यूज मशीन (जो रक्त से प्लाजमा को अलग करती है), अल्ट्रा डीप फ्रिजर, जिनकी क्षमता-86 तापमान तक होगी, कोल्ड चेन इत्यादि के लिए फ्रिजर और रेफ्रिजरेटर आदि का उत्पादन होगा।

कंपनी ने शहर में छह करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के संचालक शरद जैन ने बताया कि कंपनी प्रतिमाह दो हजार मशीनों का उत्पादन करेगी। फिलहाल कंपनी की एक यूनिट आंध्र प्रदेश के आंध्रा मेडिकल टेकजोन में है। 89 भूखंड हो चुके आवंटित सेक्टर-28 में 350 एकड़ में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 89 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इनमें से 73 भूखंडों के लीज प्लान जारी हो चुके हैं। 70 आवंटियों को लीजडीड के लिए चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है। 50 आवंटी लीजडीड तक करा चुके हैं। वर्तमान में 36 आवंटियों को भौतिक रूप से भूखंडों पर कब्जा दे दिया गया है। 12 आवंटी नक्शा पास करा चुके हैं, जबकि पांच आवंटियों के नक्शा पास की प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में मौके पर आठ कंपनियों का निर्माण कार्य जारी है।