Noida News : नकली आभूषण गिरवी रखकर लोन लेने वाली दो महिला गिरफ्तार

Apr 4, 2024 - 13:39
Noida News : नकली आभूषण गिरवी रखकर लोन लेने वाली दो महिला गिरफ्तार
Google Image

Noida News : नकली आभूषण गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन लेने वाले दो महिलाओं को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार नकली सोने की चूड़ियां बरामद किया है। इन महिलाओं ने नोएडा और गाजियाबाद स्थित विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से अब तक नकली सोने की जेवरात गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन लेना स्वीकार किया है।
Noida news :
 थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि होशियापुर गांव में स्थित कैपरी गोल्ड लोन नामक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी दीपांशु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अप्रैल को होशियापुर गांव स्थित उनके शाखा पर दो महिलाएं जिनका नाम रेशमा और शबनम है आई। इन महिलाओं ने सोने की चार चूड़ियां गिरवी रखने के लिए उन्हें दिया। शाखा कर्मचारियों में जब आभूषण की शुद्धता की जांच की तो पता चला कि वह नकली है। कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने अपने लोन सिस्टम में जांच की तो पता चला कि इसी तरह से नकली आभूषण गिरवी रखकर इन महिलाओं ने उनके गाजियाबाद के लाल कुआं, पिलखुआ, हापुड़ सहित विभिन्न शाखाओ से अब तक लाखों रुपए का लोन ले लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने दोनों महिलाओं को पड़कर थाना सेक्टर-49 पुलिस के हवाले कर दिया है।
 थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से सोने की चार नकली चूड़ियां बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन महिलाओं ने कई अन्य फाइनेंस कंपनियों को भी चूना लगाया है, जो गोल्ड रखकर लोन देती हैं। उन्होंने बताया कि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।