Noida News : युवक द्वारा अश्लील हरकत करने पर महिला ने थाने में की शिकायत

Apr 4, 2024 - 13:43
Noida News : युवक द्वारा अश्लील हरकत करने पर महिला ने थाने में की शिकायत
Symbolic Image


Noida news : थाना सेक्टर-126 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा है, तथा उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करता है।

Noida News :
 थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया किएक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पहले दिल्ली के सरिता बिहार में रहती थी। उसके गांव के रहने वाले अतुल पुत्र प्रमोद से उसकी फोन पर बातचीत होती थी। उसके पति की गैर मौजूदगी में अतुल उसके घर आता था, तथा उसके साथ अश्लील हरकत करता था। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे वीडियो कॉल किया तथा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली, तथा उसे ब्लैकमेल करने लगा।

पीड़िता ने आरोपी से दुखी होकर दिल्ली से कमरा बदल लिया तथा नोएडा के असगरपुर गांव में रहने आ गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अपनी कार में सवार होकर यहां भी आ गया तथा उसने उसे कहा कि तुम मेरे पास आ जाओ, मैं तुम्हारी सारी वीडियो और फोटो डिलीट कर दूंगा। जब पीड़िता उसके पास गई तो वह जबरन उसे कार में बैठाने लगा। विरोध करने पर उसने उसे धक्का दे दिया, जिससे उसे चोट आई। महिला के अनुसार उसने एक छोटा कीपैड वाला मोबाइल दिया, और बोला कि तुम इससे बात करना। अगर तुम मुझसे संपर्क नहीं रखोगी तो तुम्हारे पति की हत्या कर दूंगा। पीड़िता के अनुसार यह बात उसके पति को जब पता चली तो उन्होंने आरोपों से बात की। उसने कहा कि तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो, मैं इसे कमरा दिलवा दूंगा, तथा इसे अपने साथ रखूंगा। इसका सारा खर्चा उठाऊंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने अतुल पुत्र प्रमोद कुमार के खिलाफ धारा 323 ,354 ,और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।