Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने रक्षा मंत्रालय में तैनात एक निदेशक की जेब से उनका मोबाइल फोन चोरी करके उनके खाते से करीब एक लाख 14 हजार रुपए निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी निवासी सेक्टर 135 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 जुलाई को वह सब्जी खरीदने के लिए वाजिदपुर गांव में गए थे। वहां पर अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने 7 जुलाई को इस मामले की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने अगले दिन अपना मोबाइल फोन चालू करवाया। जब उनका मोबाइल फोन एक्टिव हुआ तो उन्हें पता चला कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से दो बार में 1लाख 14 हजार रुपया निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित सेवा भवन में तैनात हैं, तथा रक्षालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।