Noida News : कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी

Jul 25, 2024 - 11:30
Noida News : कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ बैग चोरी कर लिया। बैग में पीड़ित का टैब, मोबाइल फोन चार्जर, नगदी और अन्य कीमती सामान रखा था।
Noida News :
 थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मनीष गुप्ता पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता निवासी सेक्टर 28 नोएडा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ए- 24 सेक्टर 8 स्थित है कंपनी में किसी कार्य की वजह से गए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने कंपनी के बाहर अपनी कार खड़ी कर दी।  आरोप है कि उनकी कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने कार में रखा हुआ उनका बैग चोरी कर लिया। बैंग के अंदर उनका सैमसंग कंपनी का टैब, मोबाइल फोन का चार्जर, नगदी और  अन्य कीमती सामान रखा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।