Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों के घरों से लैपटॉप और कीमती सामान चोरी

Jul 25, 2024 - 11:28
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों के घरों से लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
Symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 मे स्थित आम्रपाली सैफायर सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के घर से ज्ञात बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार उछाड़िया पुत्र डॉक्टर महेश कुमार उछाड़िया ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आम्रपाली सफायर सोसायटी सेक्टर 45 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनका तथा उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों का लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोहित दुबे ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास से चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सत्य प्रकाश सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छलेरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से मोबाइल फोन, 800 रूपए नगद, एटीएम कार्ड, लैपटॉप आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।