Noida News : कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकान में सो रहे पति-पत्नी झुलसे, पत्नी की मौत

Jan 7, 2025 - 10:19
Noida News : कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकान में सो रहे पति-पत्नी झुलसे, पत्नी की मौत
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में एक कपड़े की दुकान में आज तड़के भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दुकान में सो रहे पति-पत्नी आग में फंस गए। उन्हें फायर विभाग के लोगों ने रेसक्यू करके बाहर निकाला। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई ,जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 7 जनवरी को सुबह 3 बजकर 30 मिनट के करीब छिजारसी कॉलोनी के मेंन रोड पर स्थित एक दो मंजिला कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आग को पूर्ण रूप से बुझा  दिया। उन्होंने बताया कि दुकान के प्रथम तल पर  दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती विनिता  सो रहे थे। दोनों आंख के कारण फंस गए विनीता को उनके पति ने बचाने का प्रयास किया। इस घटना में वह भी काफी झुलस गए। इसी बीच फायर ब्रिगेड के लोग वहां पर पहुंचे तथा उन्होंने रेसक्यू करके पति-पत्नी को बाहर निकाला। उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान श्रीमती विनीता उम्र 35 वर्ष की धुआं से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते छिजारसी गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। जहां पर आगजनी की घटना हुई वह काफी घनी बस्ती है। सुबह के समय हुई आगजनी की घटना के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोग चिखने- चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग ने लोगों को वहां से हटाकर आग को बुझाया।