Noida News : सड़क हादसे में महिला की मौत

Dec 11, 2025 - 14:38
Noida News : सड़क हादसे में महिला की मौत
Symbolic Image

Noida News :  थाना फेस- 3 क्षेत्र में बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि बीती रात को परथला के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए श्रीमती रूबी उम्र 38 वर्ष को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।