Noida News : दो थाना प्रभारी तैनात
Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक- चौबंद करने की नीयत से दो थानों में नए थाना प्रभारी की तैनाती की है।
Police Commissioner Gautam Buddh Nagar : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में तैनात निरीक्षक कैलाश चंद को थाना जारचा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 126 में तैनात निरीक्षक पुनीत कुमार को थाना फेस- 3 का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
मालूम हो कि पूर्व में थाना फेस -3 और थाना जारचा के प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर हटा दिया था। दोनों थाने काफी दिनों से खाली चल रहे थे। थानाध्यक्षों की तैनाती के बाद चर्चा है कि जल्द ही कुछ बड़े स्तर के अधिकारियों का तबादला भी इधर से उधर होगा।

