Heat Wave : प्रचंड गर्मी से उबल रहा है एनसीआर, 31 मई तक राहत के आसार नहीं

May 29, 2024 - 11:38
Heat Wave : प्रचंड गर्मी से उबल रहा है एनसीआर, 31 मई तक राहत के आसार नहीं
symbolic Image
Noida News : आसमान से बरसती आग से एनसीआर  पूरी तरह से तप रहा है। नोएडा ,गाजियाबाद ,दिल्ली में पारा 47 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग के अधिकारियो के अनुसार मई माह में इतनी गर्मी कभी नहीं देखी गई है। मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी दी है।बुधवार को 47 डिग्री से पार पारा पहुंच गया। यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 31 मई तक राहत के आसार नहीं है। 29 मेई को पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया।
Noida News :
 चार दिन से जारी लूं मे अब तक दर्जन भर  लोगों की मौत हो चुकी है।जिला अस्पताल के हिट वेब के नोडल अधिकारी डॉक्टर असद मसूद का कहना है कि जो भी मरीज इमरजेंसी में आए हैं उनका इलाज से पहले मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि उनकी मौत लू की वजह से हुई है या किसी और कारण से। उन्होंने बताया कि हर दिन 15 से 20 मरिज हमारे पास गर्मी से पीड़ित आ रहे हैं। इनमें से एक दो को आईसीयू में भी रखा जा रहा है। अभी हीट स्ट्रोक या हाइपरर्थर्मिया का कोई मरीज हमारे सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया की हिट स्ट्रोक की स्थिति तब बनती है जबकि मरीज को लू का असर होता है, लेकिन उसे पसीना नहीं आता, जिससे शरीर का तापमान संतुलित नहीं हो पता। इसी तरह हाइपरथर्मिया में शरीर का तापमान सामान्य से बहुत अधिक अचानक लू के संपर्क में आने पर हो जाता है। ऐसे में मरीज को कोल्ड रूम में भर्ती कर इलाज की जरूरत होती है। कोल्ड रूम के लिए जिला अस्पताल में 6 बेड का एक वार्ड है।