Noida News : आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Jul 8, 2024 - 12:56
Jul 8, 2024 - 13:14
Noida News : आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Noida News : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा फोनरवा टीम के साथ बैठक करने के बाद नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में संबंधित थाना व चौकी प्रभारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुट गए है। इसी क्रम में सेक्टर-24 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे तथा सेक्टर-12/22 चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने टीम आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 के साथ बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनीं।

Noida News : 

सेक्टर-22 के एफ ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में आयोजित बैठक में समस्याओं के समाधान के बीच सेक्टर-24 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे तथा सेक्टर-12/22 चौकी प्रभारी नीरज कुमार का स्वागत टीम आरडब्ल्यूए के संरक्षक राधे श्याम, पंडित रवि शर्मा, अध्यक्ष मदन शर्मा, महासचिव लक्ष्मण धस्माना सहित अन्य ने किया।

बैठक के दौरान स्थानीय निवासियों ने सेक्टर में पार्किंग की समस्या, सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा अवैध अतिक्रमण, रात में पुलिस गस्त बढ़ाने, सेक्टरों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ औचक चेकिंग अभियान चलाने, कुछ घरों के सामने दुकान आगे बढ़ा कर सेक्टर में यातायात प्रभावित करने सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दी गई। सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि आरडब्ल्यूए हमारे आंख और कान है। आप लोगों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है उसका जल्द समाधान किया जायेगा।

बैठक में  संरक्षक राधे श्याम, पंडित रवि शर्मा, अध्यक्ष मदन शर्मा, महासचिव लक्ष्मण धस्माना, भाजपा महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष ऊषा किशोर, गुड्डी बिष्ट, बिंदु वर्मा, कविता शर्मा, ममता शर्मा, कृष्णादेवी, विनीता वर्मा, रंजीत कौर, शिव प्रसाद डबराल, सादाब खान, इमरान खान, टीएन गुप्ता, एनके झा, वी सब्बरवाल,, पवन शर्मा, रविंद्र शेखावत, सुनील चौधरी, डॉक्टर रॉय, सुरेश रावत, राम किरपाल, अरुणाचलम, प्रतुल पांडे, पद्मेश पाठक, अन्नु गोस्वामी, पारुल बंगा, राम कुमार, प्रेम सहित अन्य उपस्थित रहे।