Jewar News : आचार संहिता खत्म होने के बाद जेवर में बनेगा मुख्यमंत्री  अभ्युदय स्कूल

May 29, 2024 - 11:42
Jewar News : आचार संहिता खत्म होने के बाद जेवर में बनेगा मुख्यमंत्री  अभ्युदय स्कूल
Google Image
Jewar News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जेवर ब्लॉक में 1.42 करोड़ की लागत से बनने वाले जनपद के पहले मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल का निर्माण शुरू होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
Jewar News :
 बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि आचार संहिता हटने के बाद से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को अपग्रेड कर छात्रों को उत्तम शिक्षा पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के जेवर ब्लॉक स्थित कंपोजिट स्कूल खाजपुर को चुना गया है। इसमें जिले का पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल बनाया जाएगा। स्कूल में 1.42 करोड रुपए से हाईटेक भवन के साथ निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।