Noida News : नोएडा शहर की साफ-सफाई में पलीता लगाने वाले वरिष्ठ प्रबंधक पर कार्रवाई, 3 ठेकेदारों पर लगा 4 लाख का जुर्माना

Jan 6, 2025 - 18:16
Noida News : नोएडा शहर की साफ-सफाई में पलीता लगाने वाले वरिष्ठ प्रबंधक पर कार्रवाई, 3 ठेकेदारों पर लगा 4 लाख का जुर्माना

Noida News : नोएडा शहर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था न रखने पर डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेन्सी, दो मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी पर 4 लाख का जुर्माना तथा जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश नोएडा सीईओ ने दिये है। सीईओ के इस फरमान से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।


 सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा.लोकेश एम ने अधिकारियों के साथ नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स लगे हुए मिले। उन्होंने सभी विज्ञापन होर्डिंग्स को तत्काल हटाये को निर्देश दिया। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-18ए की तरफ ग्रीन बेल्ट में एवं जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं लॉजिक्स मॉल के बाहर ग्रीन बेल्ट में गंदगी मिलने पर संबंधित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स लॉयन सर्विसस पर एक लाख का आर्थिक दण्ड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं सेक्टर-35 के सामने मुख्य मार्ग पर वेव सिटी के बाहर केसी ड्रेन में सिल्ट जमी हुई मिलने, सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के नीचे बदरपुर, ईंट रोड़े, गंदगी पड़े हुए पाये जाने पर उन्होंने तत्काल रूप से सफाई कराने एवं सफाई कार्यों में लापरवाही किये जाने पर मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स नॉर्थ इंडिया डवलपर्स एक लाख रुपए का आर्थिक दण्ड लगाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।


सेक्टर-63 में अधिकांश भूखण्ड आवंटियों द्वारा नालियों पर अवैध रैंप बनाकर अतिक्रमण के कारण अधिकांश नालियां जाम मिली। जिसके कारण सेक्टर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए अभियान चलाकर सभी अवैध रैंप को हटाये जाने, नोएडा क्षेत्र के बड़े चैराहों पर आम जनमानस की सुविधा के लिए जेब्रा क्रांसिग बनाने का निर्देश दिया।


सीईओ को निरीक्षण के दौरान सदरपुर सोम बाजार में एवं मुख्य मार्गों के किनारे विभिन्न स्थलों पर के कुड़े के ढेर पड़े मिले। जिसको डोर टू डोर एजेन्सी द्वारा समय से नहीं उठाया गया था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डोर टू डोर एजेन्सी मैसर्स एजी इन्वायरों इन्फ्रा प्रोजेक्ट पर दो लाख का अर्थदण्ड लगाने को संबंधित विभाग को निर्देशित किया।


इसके अलावा शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था में पर्याप्त सुधार न लाने एवं अपने शासकीय कार्यों में शिथिलता एवं उदासीनता बरतने पर जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश नोएडा सीईओ ने दिये है।