Noida News : शराब के नशे में छठवीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के मामूरा गांव के गली नंबर '1 में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह शराब के नशे में धुत होकर छठवीं मंजिल पर बालकनी की रेलिंग पर लेटकर मोबाइल फोन में गेम खेल रहा था, तभी वह असंतुलित हो गया और नीचे गिर गया।
Noida News :
थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शरद शर्मा पुत्र रजनीश मूलनिवासी जनपद संभल मामूरा गांव के गली नंबर -1 में रहते थे। बीती रात को वह अपने मकान के छठे मंजिल पर बनी बालकनी की रेलिंग पर शराब के नशे में लेट गए, तथा वहां पर मोबाइल में गेम खेलने लगे। इसी बीच वह असंतुलित होकर नीचे गिर गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उनके पड़ोसी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, लेकिन मृतक ने उसकी बात नहीं मानी तथा शराब के नशे में रेलिंग पर जाकर लेट गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है
।