Noida News : विभिन्न जगहों से तीन बाइक चोरी
Noida News : थाना फेस- 3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 69 के पार्क से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि डालचंद पुत्र लीलाधर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साहिबाबाद गाजियाबाद का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 69 के पार्क में के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके किसी काम से गया था। थोड़ी देर बाद जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सत्येंद्र पुत्र सुखा यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 66 के सामने खड़ी की थी। वह एक होटल पर खाना खाने गए थे। जब वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि नरेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 22 स्थित अपनी दुकान पर वह आए थे। उन्होंने अपनी बाइक अपनी दुकान के बाहर खड़ी कर दी। जब वह दुकान से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।