Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 फरवरी को उसके पास एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे कुछ देर बात की तथा फोन कट गया। उसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल फोन को हैक करके उसके सारे डेटा ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसकी मार्फड वीडियो तैयार करके उसे ब्लैकमेल कर रहा है, तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर डाल रहा है। आरोपी उसे ब्लैकमेल करके रकम की मांग कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।