Noida News : दुकानदार से  मारपीट कर लैपटॉप और लाखों रुपए कीमत का उपकरण लूटा

Apr 11, 2024 - 10:26
Apr 11, 2024 - 10:27
Noida News : दुकानदार से  मारपीट कर लैपटॉप और लाखों रुपए कीमत का उपकरण लूटा
Google Image
Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र मे अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका लैपटॉप और लाखों रुपए कीमत का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 गाजियाबाद के विजयनगर के रहने वाले आफताब पुत्र रमजानी खान ने बताया कि उनकी आर के की सॉल्यूशन के नाम से चाबी बनाने की दुकान है। पीड़ित के अनुसार 21 मार्च को वह थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर 2 में एक व्यक्ति के घर पर चाबी बनाने के लिए अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जा रहे थे। सेक्टर -2 के पास तीन बदमाश उन्हें मिले। बदमाशों ने रोककर उनके पास रखा लैपटॉप और लाखों रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक टूल बॉक्स को लूट लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनकी हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बदमाशों का काफी देर तक पीछा किया लेकिन वे लोग मौके से भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि वह घटना वाले दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। वही इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।