Noida News : शराब के ठेके का ताला तोड़कर नकदी चोरी

Noida News : एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र मे स्थित देसी शराब के ठेके का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। घटना का दो मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है। वह रैक से पैसे निकालते हुए भी दिखा है। ठेका संचालक ने मामले की शिकायत एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस से की है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान हुई है।