Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 में स्थित अपेक्स बिल्डिंग के पास बुधवार दोपहर को एक ढाबे में आग लग गई। आग ने आसपास के अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 144 के पास स्थित एलेक्स बिल्डिंग के पास खाली पड़े एक प्लाट में कई लोगों ने खाने-पीने का सामान बेचने की दुकान बना रखी है। बुधवार दोपहर को रसोई गैस के सिलेंडर के रिसाव के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।