Noida News : मामा के घर से लापता बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
Noida News : अपने मामा के घर से खेलते समय लापता हुई बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची की मां ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।
Noida News :
थाना फेस- दो के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो दिन पहले अलीगढ़ से अपने मामा के ककराला गांव स्थित घर पर आई आठ वर्षीय बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी पर अभी तक वह वापस नहीं आई है है। परिजन बच्ची को तलाश करने में जब असफल हो गए तो उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की। सूचना मिलते ही बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमें गठित कर दी गईं। एक टीम घर के आसपास स्थित पार्कों और बाजारों समेत अन्य जगहों पर बच्ची को तलाशती रही। अन्य टीमें सोशल मीडिया समेत प्लेटफॉर्म सहित अन्य तरीके से उसकी तलाश में लगी रही। इसी दौरान एक बच्ची के लावारिस हालत में सूरजपुर थानाक्षेत्र में घूमने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचनाओं के आदान-प्रदान के बाद फेज दो और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया। बच्ची की मां की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कमिश्नरेट पुलिस की प्रशंसा करती हुई दिख रही है।