Noida News : नोएडा पुलिस ने 7 माह में 175 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Noida News : गौतम बुद्ध नगर में लूट,चोरी और नकबजनी समेत अन्य प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 175 बदमाशों को कमिश्नरेट पुलिस ने बीते सात माह में गिरफ्तार किया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक करोड़ 13 लाख 30 हजार 500 रुपये की संपत्ति बरामद की है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक पुलिस ने 15 ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चेन और मोबाइल फो लूट समेत अन्य प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए सभी थाने में डेडिकेटेड टीम बनाई गई है। टीम के सदस्य कहीं सादे कपड़े में तो कहीं पुलिस की ड्रेस में ड्यूटी करते हुए ऐसे बदमाशों पर नजर रखते हैं जो किसी प्रकार की लूट और चोरी समेत अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल हो सकते हैं। लुटेरे गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने समीपवर्ती जनपद और राज्यों की पुलिस से इस दौरान संपर्क किया और उनसे ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी ली जो लूट समेत अन्य प्रकार की स्ट्रीट क्राइम में शामिल हैं। साथ ही जनपद की जेल से बाहर आए बदमाशों का ब्यौरा भी टीम ने जुटाया और उसी आधार पर पुलिस ने गिरोह पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान गिरोह के कई सरगना भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए।