Noida News : जिम संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते जिम संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर -20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अट्टा मार्केट में जिम चलता है। पीड़ित के अनुसार उसका बेटा जिम से निकलकर घर जा रहा था, तभी मेहर चंद्र अवाना, सुरेंद्र तथा जगदीश आदि ने उसके ऊपर हथियार से लैस होकर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा, तथा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मेहर चंद, सुरेंद्र तथा जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल कुछ लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।