Greater Noida News : एयरपोर्ट के रनवे का काम हुआ पूरा, जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल
Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3,900 मीटर लंबे रनवे पर बचा हुआ पांच फीसदी काम भी मंगलवार को पूरा हो गया। अब 21 जून के बाद कभी भी हवाई जहाज का ट्रायल किया जा सकेगा, और तय समय पर उड़ान शुरू की जा सकेगी। रनवे का काम पूरा होने पर निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक छोटे से समारोह का आयोजन कल एयरपोर्ट साइट पर किया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर माह में उड़ान प्रस्तावित है और अब तक कुछ रडार एवं अन्य उपकरण लगाए जा चुके हैं, लेकिन कुछ उपकरण इसी माह तक लगाकर पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद उपकरण सही काम कर रहे हैं या नहीं इसका भी निरीक्षण किया जाएगा। चूंकि उड़ानों के सफल संचालन में एयरपोर्ट सर्विलांस रडार समेत अन्य उपकरणों की अहम भूमिका होती है। इसके बिना संचालन करना आसान नहीं होता है।