Greater Noida News: सोसाइटी के अंदर मैनेजर के सिर पर गिरी ईट, मौत
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- दो स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोसाइटी के अंदर ऊपर से ईट फेंक दिया। इस घटना में उनके सिर पर ईंट लगी। उपचार के दौरान कल उनकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह नोएडा के सेक्टर 65 में स्थित साहू एक्सपोर्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि हिमांशु रघुवंशी पुत्र संजय सिंह निवासी गौर सिटी -2 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके भाई चित्रांशु रघुवंशी जो की पामबेली सोसायटी सेक्टर- एक बिसरख में रहते हैं 1 मई को वह शाम 7 बजे के करीब अपनी सोसाइटी के बाहर अपने मेहमान कृष्ण त्रिपाठी को छोड़ने के लिए नीचे आए थे। इस दौरान सोसाइटी के अंदर ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर ईट फेंक दिया। ईट उनके सिर में लगी, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि उपचार के दौरान चित्रांशु की मंगलवार को मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस उचित धारा की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धारा 336 और 308 के तहत पूर्व मे मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में लगे कैमरे की सहायता से घटना की जांच की जा रही है।