Greater Noida News : 14 फीट लंबे अजगर को चौकी प्रभारी ने किया काबू, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर प्रशंसा

Sep 26, 2024 - 17:44
Greater Noida News : 14 फीट लंबे अजगर को चौकी प्रभारी ने किया काबू, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर प्रशंसा

Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र के चिरसी गांव में बीती रात को 14 फीट लंबा अजगर निकला। अजगर को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घंघोला चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ कर एक बोरे में डाल दिया। बाद में वन विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Greater Noida News : 

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि चिरसी गांव में एक 14 फीट लंबा अजगर निकला है। अजगर को देखकर गांव के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर घंघोला चौकी प्रभारी मलूक नागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। कुछ ग्रामीणों के सहयोग से उन्होंने अजगर को पकड़ लिया तथा एक बोरे में डालकर उसे बंद कर दिया। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। चौकी प्रभारी द्वारा साहसिक कदम उठाते हुए अजगर को पकड़ने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने चौकी प्रभारी की भूरि -भूरि प्रशंसा की है।