Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

Jul 22, 2024 - 11:15
Greater Noida News :  ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।
 थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है ।
Greater Noida News :
28 वीं मंजिल से गिरी महिला ठेकेदार, मौत
 थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी- दो क्षेत्र में निर्माणाधीन एक मकान में मजदूरों से काम करवा रही ठेकेदार महिला 28वीं मंजिल से नीचे गिर गई। वह 10वीं मंजिल पर जाकर गिरी। इस घटना में उनकी मौत हो गई है।
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि श्रीमती संघमित्रा पत्नी प्रवीण शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी जनपद फरीदाबाद एक निर्माणाधीन सोसाइटी में ठेकेदार के रूप में कार्य करती थी। वह कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों के साथ खड़ी होकर काम करवा रही थी। इसी बीच वह असंतुलित होकर 28वीं मंजिल से नीचे गिरी। वह दसवीं मंजिल पर आ गिरी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।