Greater Noida News : आर्ट ऑफ लिविंग व ग्रेनो प्राधिकरण ने पौधारोपण कर श्री अरण्यम परियोजना का किया शुभारंभ

Aug 11, 2024 - 17:50
Aug 11, 2024 - 18:09
Greater Noida News : आर्ट ऑफ लिविंग व ग्रेनो प्राधिकरण ने पौधारोपण कर श्री अरण्यम परियोजना का किया शुभारंभ

Greater Noida News :  आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने श्री अरण्यम परियोजना की शुरुआत की है। जिसमें र बायोडायवर्सिटी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना के तहत पहले चरण में 5,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे और आगामी तीन वर्षों में 10,000 पौधों की देखभाल की जायेगी। जिसके तहत आज ग्रेटर नोएडा में आर्ट ऑफ लिविंग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आईआईएमटी के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर पी-3 में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया।

आर्ट ऑफ लिविंग से समाजसेवी सविता शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से पी-3 सेक्टर में एक मेगा प्लांटेशन ड्राइव श्री अरण्यम प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत न केवल पौधारोपण किया गया, बल्कि इन पौधों को तीन वर्षों तक गोद लेकर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाना था, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और समृद्ध पर्यावरण मिल सके। कार्यक्रम में आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर उमेश कुमार ने फैकल्टी और स्टूडेंट्स के साथ भाग लिया और आईआईएमटी के एमडी मयंक अग्रवाल का सन्देश दिया। वरिष्ठ नेता दीपक भारद्वाज के साथ भारत विकास परिषद से अजय गुप्ता ओमप्रकाश अग्रवाल, अनुज सिंघल और आशुतोष गुप्ता ने भाग लिया। और साथ ही पी-3 सेक्टर के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, अमित भाटी, आनंद आश्रय, स्वाति पाराशर, और जलवायु विहार से ग्रुप कैप्टन शरद वर्मा, भागवत शर्मा, राजेश माथुर ने भी इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की टीम के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।