Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक निर्माणाधीन मकान से चोरी किया हुआ 25 किलो तांबे की तार, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
Police Station Surajpur Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय प्रवीन रंजन ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस तिलपता गोल चक्कर के पास बीती रात को चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अनुज पुत्र दीनदयाल निवासी जनपद मेरठ उम्र 21 वर्ष तथा सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू पुत्र जहीरूद्दीन निवासी जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा एक मकान से चोरी किए हुए 25 किलोग्राम कॉपर की तार बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार आदि चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के विभिन्न थानो में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।