Greater Noida News : दो लोगों के उत्पीड़न के चलते युवक ने की आत्महत्या, गिरफ्तार

Dec 9, 2025 - 23:43
Greater Noida News : दो लोगों के उत्पीड़न के चलते युवक ने की आत्महत्या, गिरफ्तार
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के खंगोडा गांव में रहने वाले एक 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लिया। आरोप है कि जहां पर वह काम करता था उस कंपनी सुपरवाइजर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों की शिकायत पर जारचा कोतवाली पुलिस ने सुपरवाइजर सहित दो लोगों के खिलाफ के रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कंपनी में कामकाज के दौरान हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

Police Station Jarcha Greater Noida News : थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि खंगोडा गांव निवासी महबूब अली का बेटा सुहैल (19) हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिवार का आरोप है कि कंपनी में तैनात शोलाना गांव निवासी सुपरवाइजर रामराज किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से सुहैल को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। सोमवार दोपहर को मामला और बढ़ गया जब सुपरवाइजर खंगोड़ा गांव पहुंचा। बताया गया कि सुपरवाइजर गांव के राजकिशोर के साथ उससे मिला। राजकिशोर भी सुहैल के साथ उसी कंपनी में कार्य करता है। आरोप है कि रामराज ने राज किशोर से कहा कि सुहैल को संदेश दे देना कि वह उसे जान से मार देगा। यह बात सुनकर संबंधित युवक सीधे सुहैल के घर पहुंचा और पूरी जानकारी उसके परिजनों को दी। यह सुनकर परिवार और सुहैल दोनों तनाव में आ गए।

परिजनों के अनुसार धमकी की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद सोमवार की रात को सुहैल घर के पास बने पशुओं के कमरे में चला गया। वहां उसने छत पर लगे गाटर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद उसकी बहन कमरे की ओर गई तो उसने सुहैल को फंदे से लटका देखा। सूचना मिलते ही जारचा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

SHO Police In Jarcha Greater Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को मृतक के परिजनों ने सुपरवाइजर और संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।