Noida News : शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर इंजीनियर से 50 लाख रुपये की ठगी
Noida News : साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर एक इंजीनियर से 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी राजेन्द्र डोगरा गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और अभी नोएडा से वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं। 20 सितंबर को प्रवीण पटेल नामक एक युवक ने उनको फोन किया और खुद को शेयर एक्सपर्ट बताया। आरोपी ने एक ग्रुप में जोड़कर शेयर बाजार का प्रशिक्षण देना शुरू किया। शुरुआत में 50 हजार रुपये का निवेश कराया। दो दिन बाद नौ हजार रुपए खाते में भेज दिया। इससे पीडि़त को आरोपी पर भरोसा हो गया। इसके बाद धीरे धीरे उन्होंने जालसाजों के कहने पर 20 दिन में 50 लाख रुपये का निवेश कर दिया। पीड़ित ने जब मुनाफे समेत रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। तब उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

