Noida News : हाइटेक सिटी में मानसिक तनाव चरम पर: आईटी कंपनी के मालिक सहित चार ने की आत्महत्या

Noida News : उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा में मानसिक तनाव चरम पर है। विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक आईटी कंपनी के मालिक सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर लिया, जबकि एक किशोर ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : थाना ईकोटेक -तीन के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले अकिल शुक्ला उम्र 36 वर्ष एक आईटी कंपनी चलाते थे। उन्होंने अज्ञात कारण से शुक्रवार को थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में जहरीला पदार्थ खा लिया। वह मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए मिले। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की सेक्टर 63 में आईटी कंपनी है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इको विलेज -वन सोसाइटी में रहने वाली श्रीमती पिंकी वर्मा ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी गया प्रसाद से 11 वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतका का गया प्रसाद से एक 10 वर्षीय बेटा और 6 वर्षीय बेटी है। पिंकी वर्मा करीब 3 वर्ष से अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे पति संदीप उपाध्याय के साथ इको विलेज- वन सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रही थी, उसका दूसरा पति उन्नाव में नौकरी करता है। घटना के समय वह वहीं पर था। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
Police Station Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी के 32वीं मंजिल से कूदकर एक लाॅ के छात्र ने आत्महत्या कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेवेन्यू सेवा से बीआरएस लेकर रिटायर्ड हुए अधिकारी के के शर्मा का बेटा रवि शर्मा उम्र 23 वर्ष ने 20 अगस्त की रात को सेक्टर 94 स्थिति सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह एक नामी कॉलेज से लाॅ की पढ़ाई कर रहा था। उसके अपने पिता से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी। इस बात से नाराज होकर वहां दिल्ली से नोएडा आया तथा उसने आत्महत्या कर लिया। वही सोसाइटी के लोगों का कहना है कि जब रवि ने आत्महत्या किया। उस समय उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी। वह उसे छोड़कर मौके से भाग गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Police Station Phase 1 Noida News : थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बीती रात को कुंदन पुत्र जमाली निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर -9 ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 35 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
Police Station Phase 1 Noida News : थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर 9 के जेजे कॉलोनी में रहने वाले रवि उम्र 16 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।