Greater Noida News : महिला के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने की घटना: पति गिरफ्तार 3 फरार, सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो हो रही है वायरल

Aug 23, 2025 - 20:01
Aug 25, 2025 - 13:09
Greater Noida News : महिला के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने की घटना: पति गिरफ्तार 3 फरार, सोशल मीडिया पर जमकर  वीडियो हो रही है वायरल

Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में ब्याही एक महिला की आग से जलने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस प्रयास कर रही है वहीं इस मामले को लेकर आज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने थाना कासना पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने समझा बूझकर लौटा दिया मृत्यु का की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुई तो वह अन्य लोगों के साथ थाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। 

ADCP III version : अपर पुलिस उपयुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिरसा गांव की रहने वाली एक महिला निक्की उम्र 28 वर्ष जलने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई है, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई।  

Police Station Kasna Greater Noida News : उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बड़ी बहन कंचन ने उसके पति विपिन , जेठ रोहित, सास दया तथा ससुर सतबीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1),115(2) 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

वहीं समाजवादी पार्टी जनपद गौतम बुद्ध नगर छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि उन्होंने इस घटना को लेकर आज मृतका के परिजनों से मुलाकात की तथा वह थाना कासना पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ मृतका के परिजन भी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह दो दिन बाद कासना थाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं मृतका की बड़ी बहन कंचन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि अगर 2 दिन के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुई तो पुलिस के खिलाफ वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। वही इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स ने वीडियो को टैग करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

Also Read :

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News:-Married-woman-burnt-to-death-under-suspicious-circumstances,-case-filed-against-four-including-husband

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News-:-Incident-of-beating-and-burning-a-woman-alive:-Husband-arrested,-3-absconding,-video-is-going-viral-on-social-media

https://exponewstoday.com/Noida-News-:-The-brutal-man-who-beat-his-wife-and-burnt-her-alive-was-injured-in-a-police-encounter 

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News:-Nikki-murder-case:-absconding-brother-in-law-and-father-in-law-arrested