Noida News : पत्नी के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने वाला दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

Aug 24, 2025 - 15:34
Aug 25, 2025 - 13:10
Noida News : पत्नी के साथ मारपीट कर  जिंदा जलाने वाला दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में घायल
पत्नी के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने वाला दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

Greater Noida News : अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने वाले दरिंदे को थाना कासना पुलिस ने शनिवार की देर रात को गिरफ्तार किया, तथा आज उक्त घटना में प्रयुक्त किया गया ज्वलनशील पदार्थ बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी, तभी आरोपी विपिन भाटी एक उपनिरीक्षा की पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। अपर उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गोली उसके पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में वांछित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस प्रयास कर रही है। 

 अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिरसा गांव की रहने वाली एक महिला निक्की उम्र 28 वर्ष जलने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई है, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई।  

 उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बड़ी बहन कंचन ने उसके पति विपिन , जेठ रोहित, सास दया तथा ससुर सतबीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1),115(2) 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

 समाजवादी पार्टी जनपद गौतम बुद्ध नगर छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि उन्होंने इस घटना को लेकर आज मृतका के परिजनों से मुलाकात की तथा वह थाना कासना पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ मृतका के परिजन भी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो सोमवार को कासना थाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं मृतका की बड़ी बहन कंचन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि अगर 2 दिन के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुई तो पुलिस के खिलाफ वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। वही इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स ने वीडियो को टैग करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

Also Read :

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News:-Married-woman-burnt-to-death-under-suspicious-circumstances,-case-filed-against-four-including-husband

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News-:-Incident-of-beating-and-burning-a-woman-alive:-Husband-arrested,-3-absconding,-video-is-going-viral-on-social-media

https://exponewstoday.com/Noida-News-:-The-brutal-man-who-beat-his-wife-and-burnt-her-alive-was-injured-in-a-police-encounter 

https://exponewstoday.com/Greater-Noida-News:-Nikki-murder-case:-absconding-brother-in-law-and-father-in-law-arrested