Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में पांच की मौत

Aug 23, 2025 - 21:09
Noida News :  विभिन्न सड़क हादसों में पांच की मौत
विभिन्न सड़क हादसों में पांच की मौत

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 85 चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 अगस्त को एक उबर बाइक पर सवार होकर विकास बोरा जा रहे थे। वह जैसे ही सेक्टर 85 के पास पहुंचे अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

Police Station Surajpur Greater Noida News : थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को मधु कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति ओमवीर एक कंपनी में काम करने के लिए सूरजपुर गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अंकित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाजितपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उसका भाई मलखान स्कूटी पर सवार होकर विशाल के साथ जा रहा था। जेपी कट के पास एक मारुति वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मलखान की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Police Station Dadri Greater Noida News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त की रात को उसके भाई महेंद्र सिंह अपने खेत से घर जा रहे थे, तभी जीटी रोड के बेगराज मार्केट के पास एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक बस मौके पर छोड़कर भाग गया है। चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद समीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद मधेपुरा बिहार के रहने वाले हैं, तथा मौजूदा समय में वह गढी चौखंडी गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका भाई मोहम्मद रियासत उम्र 30 वर्ष उनके साथ नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त को उनका भाई रात के समय खाने के लिए कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह घर नहीं आया। वह उसकी तलाश करते रहे। उसके अनुसार 22 अगस्त को उसे पता चला कि उसके भाई को एक अज्ञात ट्रक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गढी गोल चक्कर के पास कुचल दिया था। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 22 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।