Noida News : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्नीचर कारोबारी से 22 लाख रुपए की ठगी
Noida News : शेयर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने फर्नीचर कारोबारी के साथ 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों के कहने पर पीड़ित ने 15 बार में रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की। कारोबारी की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक कथित महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में धीरपाल सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को उनके व्हाट्सऐप पर कथित सलोनी नाम की महिला ने मैसेज किया। उसने कारोबार की बात करते हुए फर्नीचर के अलावा आय के अन्य विकल्प तलाशने को कहा।
महिला ने कारोबारी से पूछा कि उसकी ट्रेडिंग में रुचि है या नहीं। जब कारोबारी ने हां बोला तो उसने निवेश कर मुनाफा कमाने के तरीके बताए। कारोबारी को व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह कहते हुए जोड़ दिया गया कि विशेषज्ञों के बताए अनुसार अगर निवेश किया जाएगा तो दोगुना मुनाफा निश्चित है। ग्रुप में कथित प्रोफेसरों ने कई दिन तक कारोबारी को निवेश संबंधी प्रशिक्षण दिया। साथ ही ठगों ने एक ऐप भी इस दौरान डाउनलोड कराया। महिला के कहने पर कारोबारी ने शुरुआती चरण में कम रकम लगाई। इसपर उसे मोटा मुनाफा मिला। दो बार मुनाफा मिलने के बाद कारोबारी ने कई बार में 22 लाख रुपये निवेश कर दिए। मुनाफे समेत जब उसने अपनी पूरी रकम निकालने का प्रयास किया तो ठग विभिन्न करों का हवाला देते हुए और रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। ऐसा करने से मना करने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जांच कर रही है।

