Noida News : डेटिंग एप पर दोस्ती कर युवती ने इंजीनियर से 66 लाख ठगे

Nov 3, 2025 - 14:51
Noida News : डेटिंग एप पर दोस्ती कर युवती ने इंजीनियर से 66 लाख ठगे
Symbolic Image

Noida News : डेटिंग एप पर बनी दोस्त ने इंजीनियर से 66 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने नौकरी छूटने और मेडिकल इमरजेंसी बताकर यह रकम मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में आज मुकदमा दर्ज हुआ है।

अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-62 में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि 24 जून, 2023 को टिंडर एप पर शुभांगी मोंटी सैनी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने स्वीकार कर लिया। उसके अगले दिन से टेलीग्राम और व्हाट्सएप दोनों के बीच बात होने लगी थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों बाद युवती ने बताया कि उसकी नौकरी छूट गई है। उसने रुपयों की मांग भी की। पीड़ित ने पहली बार 5 हजार रुपये भेजे थे। आरोपी ने ऑनलाइन ही पीड़ित को प्यार के झांसे में फंसा लिया। इसके बाद बोली कि वह बीमार चल रही है। पीड़ित ने उसके कहने के अनुसार कई बार रकम ट्रांसफर की। इसी दौरान इंजीनियर से युवती का वकील और कुछ साथी भी बातचीत करने लगे। पीड़ित ने युवती से मिलने की इच्छा जताई तो वह बहाने बनाने लगी। साथ ही और रुपये की मांग की लेकिन पीड़ित को शक हुआ। कुछ दिन बाद उन्होंने अपने रुपये वापस मांगने तो युवती के साथी और वकील ब्लैकमेल करने लगे।

पीड़ित ने 3 साल के अंदर ठगों को 66 लाख 42 हजार 511 रुपये ट्रांसफर दिए थे। और रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने दी धमकी मिलने लगी। इसके बाद पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। एडीसीपी का कहना है कि इस मामले में आज मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।