Noida news : डॉग अस्पताल की विंडो एसी चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

Jul 10, 2024 - 10:10
Noida news : डॉग अस्पताल की विंडो एसी चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

Noida News : वाजिदपुर गांव स्थित डॉग अस्पताल से विंडो एसी और लोहे के स्टैंड की छड़ समेत अन्य सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने उस ई-रिक्शे को भी कब्जे में ले लिया जिसपर चोरी का सामान लादकर आरोपी ले जा रहे थे।

Noida News :

 आरोपियों की पहचान मैनपुरी निवासी विकास कुमार, मुजफ्फरनगर निवासी फहीम और बागपत निवासी लक्षांश उर्फ लक्की के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में छपरौली और अगाहपुर में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आठ जुलाई को उन्होंने सेक्टर-135 स्थित डीएस शिवालय एनिमल वेलनेस सेंटर की दीवार पर लगा विंडो एसी समेत अन्य सामान चोरी किया था। सामान को ई-रिक्शे पर लादकर आरोपी ले जा रहे थे तभी रास्ते में चेकिंग कर पुलिस ने तीनों से ई-रिक्शा के कागजात मांगे। कागज नहीं दिखाने पर ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया। तीनों ने बताया कि वह घरों में एसी समेत अन्य उपकरण लगाने का काम करते हैं और मौका पाकर उपकरण चोरी कर लेते हैं। पूर्व में भी गिरफ्त में आए आरोपी इस प्रकार की घटनाएं कर चुके हैं। पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है।