Noida News : शेयर बाजार में निवेश कराकर 51.44 लाख ठगे

Noida News : साइबर अपराधियों ने सेक्टर-74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनके साथ 51 लाख 44 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इसको लेकर पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
Noida News :
सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसायटी में रहने वाले ब्रजपाल धामा ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। जिसको उन्होंने लगातार कई दिनों तक देखा। इस ग्रुप में पहले से 100 से अधिक लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में प्रतिदिन शेयर बाजार, आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी। इस दौरान जालसाजों ने उनसे व्यक्तिगत बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा किया। इससे उनको कुछ फायदा हुआ। जालसाजों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए टास्क दिया। इस दौरान उन्होंने कई कंपनियों के शेयर बाजार में निवेश किया। इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई आईपीओ में भी निवेश कर दिया। आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते हुए दिख रहे थे। जिसकी वजह से वह लगातार निवेश करते गए। इस दौरान उन्होंने 51 लाख 44 रुपये का निवेश कर दिया। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे। तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।