Noida News : लोन देने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने ओटीपी लेकर 40 लाख का फ्रॉड कर दिया। आरोप है कि कंपनी के दो कर्मचारियों ने गलत तरीके से केवाईसी कर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर-52 निवासी अमित सिन्हा ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है कि वह सेक्टर-2 में ऑरा फाइनेंस लिमिटेड नाम से एक कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी ग्राहकों व कर्जधारकों को लोन देती है। कंपनी इच्छुक ग्राहकों का केवाईसी कराकर सिबिल स्कोर के मुताबिक लोन देती है। इसके लिए उन्होंने दो कर्मचारी राहुल व भानू प्रताप को कंपनी में रखा था। दोनों कर्मचारियों ने आठ लोगों की केवाईसी आदि कराकर लोन कंपनी से दिलवाया। आरोप है कि दोनों ने कंपनी के नियम शर्तों का उल्लंघन कर कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कंपनी से ओटीपी प्राप्त कर लिया। इसके बाद कंपनी को जितनी किस्त लोन लेने वालों को देना था। वह इन दोनों के पास चला गया। इस तरह से कंपनी को करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है। अब साइबर क्राइम पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।