Noida News : आपस में भिड़ी छात्राएं, वीडियो वायरल
Noida News : दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वीडियो सेक्टर-62 स्थित एक कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Noida News :
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को दस सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छात्राएं किसी बात को लेकर पहले मारपीट करती हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे का बाल खींचती हुई दिख रही हैं। कई अन्य लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर यूजर ने छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कमिश्नरेट के अधिकारियों से की है। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि वीडियो सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर की शाखा का नहीं है। वीडियो कोचिंग सेंटर की किसी अन्य शाखा का है। वीडियो में कोचिंग सेंटर का नाम दिख रहा है। सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर प्रबंधन ने पुलिस को कोचिंग परिसर का फोटो भेजा है जिससे प्रतीत हो रहा है कि वायरल वीडियो वहां का नहीं है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।