Noida News : नशेड़ियों का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने घर पर बोला धावा

Mar 21, 2025 - 13:51
Noida News : नशेड़ियों का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने घर पर बोला धावा
 Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव में रहने वाले एक दुकानदार ने नशे के व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाई तो आधा दर्जन बदमाशों ने उसके घर पर धावा बोल दिया।
रात को नकाबपोश बदमाशों र्ने ईंट व पत्थरों से हमला करते हुए उसके घर का गेट तोड़ दिया। पीड़ित परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए तो आरोपी नारे लगाते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की है।

 थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि गिरीश चंद पांडे पुत्र वृंदावन पांडे निवासी ग्राम गिझौड़ सेक्टर-53 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर पर 19 मार्च के रात एक बजे के करीब 6-7 लोग कार में सवार होकर कुछ लोग आए।
उक्त लोगों ने उनके घर के गेट को तोड़ने का प्रयास किया। आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर आ गए। जब उन लोगों ने बदमाशों को ललकारा तो वे लोग वहां से धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के अनुसार इस घटना की सीसीटीवी फुटेज उसके पास है।
 पीड़ित के अनुसार आरोपी एक मारूति बलेनो कार में आए थे। बलेनो गाड़ी मोंटी यादव नामक युवक की है। पीड़ित के अनुसार हमलावर हमला करने के बाद मोंटी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि ये लोग उसके घर का गेट तोड़कर चोरी करने के नियत से आए थे। पीड़ित के अनुसार उक्त लोगों की शिकायत उन्होंने दीपावली के अवसर पर भी पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
 पीड़ित के अनुसार उसके घर के पीछे पार्क है जहां पर ये लोग नशा का व्यापार व बैठकर नशा करते हैं। पीड़ित ने कई बार उनकी वीडियो बनाई है। इसी बात से ये लोग उससे रंजिश मानते हैं। पीड़ित के अनुसार पार्क में नशेड़ियों के जमावड़ा के चलते वहां रहने वाली महिलाओं का आना-जाना दूभर है तथा वे अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है।
वहीं पीड़ित ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।