Greater Noida News : यीडा के स्टॉल पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी, सीईओ ने योजनाओं की दी जानकारी

Sep 28, 2024 - 19:38
Greater Noida News : यीडा के स्टॉल पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी, सीईओ ने योजनाओं की दी जानकारी

Greater Noida News : इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 में यमुना प्राधिकरण द्वारा लगाये गये स्टॉल पर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया। यमुना प्राधिकरण को इस शो में हॉल नंबर-3 में 1644 स्क्वायर मीटर की जगह प्रदान की गई है, जिसमें कुल 16 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें मुख्य स्टॉल यमुना प्राधिकरण का है।


 इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर दुर्गा शंकर मिश्र का स्वागत किया। सीईओ द्वारा प्राधिकरण की योजनाओं यथा मेडिकल डिवाइसेज पार्क, टॉय पार्क, अपेरल पार्क की प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही साथ प्राधिकरण द्वारा नयी प्रस्तावित योजनाओं यथा सेमी कंडक्टर पार्क, आईटी व सॉफ्टवेयर पार्क, फिंटेक सिटी, हेरिटेज सिटी, मिक्स्ड लण्ड यूज, एजुकेशन हब आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। दुर्गा शंकर मिश्र ने डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा किये जा रहे विकास संबंधी कार्यों की सराहना की तथा साथ ही भविष्य की योजनाओं के लिए बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। 


बता दें कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के माध्यम से योगी सरकार न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि यहां के उत्पादों, योजनाओं और गतिविधियों को भी ग्लोबल पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) यहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहा है। खासकर वो प्रोजेक्ट्स जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इनमें तीन सबसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क सबसे प्रमुख हैं। इन तीनों प्रोजेक्ट्स की थीम बनाकर यीडा ने अपने स्टॉल स्थापित किए हैं। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल्स में प्रोजेक्ट्स के मॉडल्स के साथ-साथ उनकी विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है, ताकि विजिटर्स इन योजनाओं से अवगत हो सकें। इसी में फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्टॉल्स को स्थापित किया गया है।


यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के अनुसार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में मुख्य स्टॉल यीडा का है। इसमें मुख्य रूप से फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क हमारे तीन नए थीम है। इसमें सेमीकंडक्टर हमारा सबसे मेजर थीम है और सेमीकंडक्टर के लिए हमने जमीनें भी आरक्षित कर दी है और जमीन हमारे पजेशन में आ गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) भी हम बना रहे हैं। अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे में आईटी, आईटीईएस सॉल्यूशन का कोई सेक्टर नहीं था तो अब हमने आईटी व आईटीटीएस के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इसमें इंफोसिस, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।