Greater Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने पेश किए 7 नये क्रिएटिव कलेक्शन

Sep 28, 2024 - 19:42
Greater Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने पेश किए 7 नये क्रिएटिव कलेक्शन

Greater Noida News : इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा उत्तर-प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों, राज्यों और विदेशों से आने वाले बॉयर्स की भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। आज बॉयर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखकर कारोबारियों में काफी उत्साह रहा। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को और अधिक भीड़ जुटेगी, क्योंकि वीकंड होने की वजह से लोग छुट्टी का सदुपयोग करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में आकर अपने पंसदीदा उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे। यहां आयोजित लेजर शो और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति ने भी समां बांध दिया।


यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयोजित खादी फैशन शो में यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। लोगों ने प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक झलक को देखने में काफी रुचि दिखाई। शानदार साड़ियों से लेकर अन्य परिधानों का खूबसूरत प्रदर्शन यहां आई भीड़ को खूब भाया। 


बता दें कि सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने फैशन शो में अपने सात अनोखे क्रिएटिव कलेक्शन प्रस्तुत किए, जो राज्य की युवा डिजाइन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। विभिन्न विभागों के डिजाइन छात्राओं ने इन उत्कृष्ट संग्रहों पर काम किया। इन कलेक्शनों में संस्थान के प्रसिद्ध ग्रेजुएशन शो रेंज जैसे श्ग्रंथीश् और श्तीर किट धाश् भी शामिल थे, जो अपनी अनूठी डिजाइन और क्राफ्टसमैनशिप के लिए सराहे गए। इस शो के निदेशक और कोरियोग्राफर अनुप बनर्जी थे जबकि क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में शोमेन बनर्जी ने शो का नेतृत्व किया। वार्डरॉब मैनेजर की भूमिका में शुकु बनर्जी ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन डा. स्नेह सिंह, सचिव सीए डा. प्रदीप गुप्ता, प्रिंसिपल डा. वंदना जागलान, वाइस प्रिंसिपल डा. नीतू मल्होत्रा सहित अन्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्य सरकार के खादी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विजन (फार्म टू फाइबर टू फैब्रिक टू फैशन टू फॉरेन) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जोर दिया।