Noida News : निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

Mar 21, 2025 - 10:11
Mar 21, 2025 - 10:11
Noida News : निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
Symbolic Image
नोएडा (भाषा)। थाना फेस-दो क्षेत्र के एक बिल्डिंग में काम करते समय एक व्यक्ति लिफ्ट की साफ्ट में गिर गया। उसे इस घटना में गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
 थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय जितेंद्र प्रसाद पुत्र हरि नाथ मूल निवासी जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष लिफ्ट की सॉफ्ट में गिर गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि संजय उम्र 40 वर्ष मूल निवासी जनपद कानपुर आज सुबह को स्कूटी पर सवार होकर विपरीत दिशा से बहलौलपुर अंडरपास के पास से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से वह टकरा गए। वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी को पुलिस ने सूचना दे दी है।  उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ओंकार सिंह पुत्र प्रेमपाल उम्र 47 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सुजल उर्फ अभिषेक उम्र 17 वर्ष की मौत हो गई है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि  थाना बादलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक- 1 के प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अनुज उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
 थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के झुंडपुरा गांव में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि श्रीमती नीतू उम्र 30 वर्ष झुंडपुरा गांव में रहती थी। कल शाम को गंभीर हालत उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।