Noida News ; 20 लोगों ने मारपीट कर सोने की चेन किया चोरी

Oct 21, 2024 - 11:46
Noida News ; 20 लोगों ने मारपीट कर सोने की चेन किया चोरी
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 63 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 20 लोगों ने उसके तथा उसके भाई के साथ मारपीट की। उसके भाई की सोने की चेन चोरी कर ली।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को संगीता पत्नी रंजीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 25 फुटा रोड पर रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 19 अक्टूबर की शाम को अपने घर की छत पर बैठी थी, तभी उनकी स्कूटी पर बांस की बाली गिरी। उन्होंने देखा कि गुलफाम और गुलशन आदि ने बांस की बल्ली गिराई है। जब उन्होंने कारण पूछा तो गुलफाम ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच गुलफाम ने अपने साथी गुलशन, आना, शिवम तथा 15 -20 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। इन लोगों ने महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला के बाल पड़कर उसे सड़क पर घसीटा। इस बीच महिला का भाई उसे बचाने आया तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस घटना में महिला के कपड़े फट गए। पीड़िता के अनुसार उसके भाई की सोने की चैन भी मारपीट के दौरान चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।