दिल्ली मेरठ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के हाई स्पीड लेने में आज दोपहर को हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे शुभम पांडे (20 वर्ष) पुत्र अविनाश पांडे निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली व राहुल दुबे (23 वर्ष )पुत्र हरि नारायण दुबे निवासी दिलशाद गार्डन कॉलोनी दिल्ली की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। उन्होंने बताया कि दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे। दोनों युवक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के हाई स्पीड लेन में चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य है। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को कैमरे की फुटेज में कांवड़ियों की बाइक के आगे एक पिकअप वैन जाती हुए दिखाई दे रही है। पुलिस को शक है कि पिकअप वैन को ओवरटेक करने के चक्कर में यह घटना हुई है।