Noida News : शिव मंदिर सलारपुर में चिकित्सा कैंप व भंडारे का किया आयोजन
Noida News : शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक सलारपुर में टिकैत रसोई द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
Noida News :
इस मौके परबा बा मोहन राम अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराइड, सहित अन्य रोगों की जांच की गई। फिजिशियन डॉ कपिल भाटी द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
टिकैत रसोई के अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने शिवरात्रि पर हर वर्ष की तरह भंडारे का आयोजन किया। सुबह हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने शिव मंदिर सलारपुर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भोलेनाथ से क्षेत्र वासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उसके बाद कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने डॉ कपिल भाटी एवं उनकी टीम का शिव मंदिर पहुंचने पर पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया।
इस दौरान जलकेश बाबू, सुखबीर प्रधान, सुभाष नेता, सिंहराज गुर्जर, कृष्ण भाटी, योगेश बैसला, शोभाराम भाटी, रघुवर दयाल, फौजी जयवीर भाटी, योगेश भाटी, सोमेश भारद्वाज, रिकी भाटी, गजेंद्र रेक्सवाल, जोगिंदर भड़ाना, सुनील भाटी, दीपक भाटी, मनोज त्यागी, सुधीर गुर्जर, विजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, विजेंदर प्रजापति, प्रीतम भाटी, हरि भगत, चंद्रभान सिंह, राजेश भगत, राजेश सिंह, इंद्रपाल सेंगर, अनिल भड़ाना, धर्मेंद्र भड़ाना, राजीव भाटी, ओम भाटी, रामकुमार भड़ाना, भूप भड़ाना, हनी भाटी, अजय भाटी, विनोद भाटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।