Noida News : भाकियू मंच ने पशुपालकों के समर्थन में आप सांसद को सौंपा ज्ञापन

Aug 2, 2024 - 18:57
Aug 3, 2024 - 12:07
Noida News : भाकियू मंच ने पशुपालकों के समर्थन में आप सांसद को सौंपा ज्ञापन

Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में किसानों व डेरी पशुपालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के साथ बैठक कर पशुपालकों की समस्याओं से संबंधित का ज्ञापन सौंपा।

Noida News : 

इस दौरान सुधीर चौहान ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बताया कि दिल्ली में 10 डेयरी फार्म, गाजीपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म,गोयला डेरी फार्म,ककरोला डेरी फार्म,नगली डेरी फार्म,भिलसवा डेरी फार्म,शाहबाद दौलतपुर, झरोदा, घोगा सभी फार्म डेयरी के पशुपालकों को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है।

यह डेरी फार्म वर्ष 1976 में और वर्ष 2007 में बनाया गया था। अब इन डेरी फार्म को उजड़ने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है। इन सभी पशुपालकों को भारतीय किसान यूनियन मंच उजड़ने नहीं देगा। सरकार को इन 10 डेरी फार्म के पशुपालकों का शोषण तत्काल बंद करना होगा अन्यथा सरकारों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जायेगा। समस्याएं सुनने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसान प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार से डेरी पशुपालकों के हित में पोलिसी बनवायी जायेगी। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, मेरठ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र बसोया, दिल्ली प्रभारी मदनलाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।