Noida News : शादी का झांसा देकर युवती को किया गर्भवती, गर्भपात कराकर युवक ने दूसरे से की शादी, पीड़िता ने की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। उसने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने किसी और लड़की से सगाई कर ली। जिसकी वजह से उसकी बहन परेशान हो गई तथा उसने आत्महत्या कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया किएक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद फिरोजाबाद के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी बहन पढ़ाई करने के लिए नोएडा आई तथा सेक्टर 12-22 में एक व्यक्ति के घर में किराए पर रहती थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ सोनू उर्फ अमित नामक व्यक्ति ने दोस्ती की, तथा उसके साथ शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस बीच उसकी बहन गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सोनू ने बाद में उसकी बहन से शादी करने की बजाय दूसरी युवती से सगाई कर ली। इस बात से उसकी बहन काफी हताश हो गई तथा उसने 18 अगस्त को चौड़ा गांव स्थित अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में सोनू को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।